आज से नेशनल हाईवेज पर सफर होगा महंगा ! अनुबंध शर्तों के मुताबिक टोल दरों में होगी इतने रुपए तक की वृद्धि - Khulasa Online आज से नेशनल हाईवेज पर सफर होगा महंगा ! अनुबंध शर्तों के मुताबिक टोल दरों में होगी इतने रुपए तक की वृद्धि - Khulasa Online

आज से नेशनल हाईवेज पर सफर होगा महंगा ! अनुबंध शर्तों के मुताबिक टोल दरों में होगी इतने रुपए तक की वृद्धि

आज से नेशनल हाईवेज पर सफर होगा महंगा ! अनुबंध शर्तों के मुताबिक टोल दरों में होगी इतने रुपए तक की वृद्धि

जयपुर। प्रदेश में नए वित्तीय वर्ष में अब निजी व वाणिज्यिक वाहनों से यात्रा करना महंगा हो गया है. एनएचएआई ने प्रदेश में टोल दरों में वृद्धि कर दी है जो की 31 मार्च मध्य रात्रि 12:00 बजे से लागू हो गई है. अनुबंध शर्तों के मुताबिक टोल दरों में 10 से 30 रुपए तक वृद्धि की गई है. टोल टैक्स की नई दरें मध्य रात्रि से लागू होंगी।

जयपुर से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सफर के साथ ही अन्य टोल प्लाजा पर भी गाड़ी से जाना महंगा हो गया. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने ने टोल में वृद्धि को मंजूरी दे दी है. अनुबंध शर्तों के मुताबिक टोल दरों में 10 से 30 रुपए तक वृद्धि की गई. कार, जीप पर 10 रुपए, ट्रक-बस पर 20 रुपए, भारी वाहन पर 30 रुपए तक की वृद्धि की गई है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से प्रस्ताव मंजूरी के बाद आज मध्यरात्रि 12 बजे से टोल की बढ़ी दर लागू होंगी. ऐसे में अब हाईवे से गुजरने वाले वाहनों को नई टोल दरों के मुताबिक टोल चुकाना होगा. राजस्थान में नेशलन हाईवे के कुल 95 टोल प्लाजा है. जिनमें से जयपुर-सीकर, मनोहरपुर-दौसा, जयपुर-दिल्ली, सालासर से नागौर, राजगढ़ से हरियाणा सीमा, जयपुर रिंग रोड सहित 30 से अधिक टोल प्लाजा पर मध्य रात्रि से रेट बढ़ जाएगी।

इसके अलावा प्रदेश के 50 से ज्यादा टोल प्लाजा पर 1 जुलाई और 1 सितंबर से टोल की दर बढ़ेंगी. वहीं, प्रदेश के स्टेट हाईवे पर भी सफर करना महंगा हो जाएगा. इसको लेकर टोल प्रशासन ने टोल प्लाजा बूथों पर अप्रेल से लागू की जाने वाली टोल दरों की सूची भी चस्पा कर दी है. साथ ही मासिक पास की दरों में भी बढ़ोतरी होगी. जानकारी के मुताबिक स्टेट हाईवे पर सार्वजनिक निर्माण विभाग ने वाणिज्यिक कार की टोल दरों में 5 रुपए, भारी व ओवर साइज वाहनों की दरों में 5 रुपए तक की बढ़ोतरी की है. वाहनों के मासिक पास की दरों में 25 रुपए से लेकर 100 रुपए तक की राशि बढ़ाई है। कल से फास्टैग केवाईसी जरूरी है. अगर आप चार पहिया वाहन से हाईवे या एक्सप्रेसवे पर सफर करते हैं तो ध्यान रखें कि एक अप्रैल से फास्टैग से संबंधित नियमों में बदलाव होने जा रहा है. नए वित्तीय वर्ष में एक्सप्रेस वे या हाईवे पर निकलने से पहले फास्टैग की बैंक केवाईसी कंप्लीट करना बेहद जरूरी है. फास्ट टैग की केवाईसी ना होने पर पेमेंट करने में परेशानी हो सकती है साथ ही फास्टैग ब्लैक लिस्ट भी हो सकता है. भले ही फास्टैग रिचार्ज हो लेकिन फास्ट ट्रैक को इस्तेमाल करने में परेशानी हो सकती है.

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26