
कार्रवाई करने मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला, एसपी ने करवायी नाकाबंदी





खुलासा न्यूज नेटवर्क। अवैध हथकड़ शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में एसपी ने आदेश जारी कर पूरे जिले में नाकाबंदी करवा दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना हनुमानगढ़ जिले जंक्शन थाना क्षेत्र की है। जहां 2केएनजी आबादी में देबू घाट के नजदीक अवैध हथकड़ की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई के लिए पहुंची तो कुछ लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन पुलिसकर्मियों के चोटिल हो जाने की सूचना है। जिनका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी विकास सांगवान ने पूरे जिले में नाकाबंदी करवा दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |