
लव मैरिज करने वाले प्रेमी जोड़े को मिल रही धमकियां, एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार






खुलासा न्यूज नेटवर्क। लव मैरिज करने के बाद जान से मारने की धमकी मिलने पर एक नवविवाहित जोड़े ने चूरू एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। एसपी ऑफिस पहुंची सुजानगढ़ की 25 वर्षीय युवती ने बताया कि तीन साल वह अपनी बुआ के लड़के की शादी में लाडनूं गई थी। जहां उसकी मुलाकात 28 वर्षीय युवक से हुई। इसके बाद दोनों की मोबाइल पर बात होती रही। उसने अपने परिवार से युवक से शादी करने की बात की तो परिवार के लोगों ने मना कर दिया। काफी कोशिश के बाद भी जब परिवार वाले नहीं माने तो 21 मार्च को वह घर से निकल गई और युवक के पास लाडनूं आ गई। जहां दोनों ने शिव मंदिर में शादी कर ली। लव मैरिज करने के बाद युवती के घर वाले युवक के घरवालों को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने धमकी दी है कि दोनों जहां भी दिखाई देंगे। उनको जान से मार दिया जायेगा। युवती ने बताया कि वह 12वीं क्लास तक पढ़ी है। वहीं, उसके पति ने बीकॉम किया है। युवक अभी इंटीरियर डिजाइनिंग का काम करता है।


