कांग्रेस के इस प्रत्याशी ने चुनाव लडऩे से किया इनकार, लौटाई टिकट

कांग्रेस के इस प्रत्याशी ने चुनाव लडऩे से किया इनकार, लौटाई टिकट

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान में अब चुनावी घमासान रोचक होता जा रहा है। कांग्रेस के एक लोकसभा उम्मीदवार ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को चिट्टी लिखते हुए चुनाव लडऩे से इंकार कर दिया है। राजसमंद लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुदर्शन सिंह रावत ने टिकट लौटा दिया है। रावत ने हाईकमान को चि_ी लिखकर राजसमंद से चुनाव लडऩे से साफ इनकार कर दिया है। सुदर्शन सिंह रावत ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को चि_ी लिखकर बिना सहमति उम्मीदवार बनाने पर नाराजगी जताई। रावत ने 2018 में कांग्रेस टिकट पर भीम से चुनाव जीतने और विधायक रहते हुए किए गए कामों का जिक्र किया है। रावत ने लिखा- पिछले एक महीने में लोकसभा चुनाव की रायशुमारी और चर्चा के दौरान मैंने कई बार प्रदेश के सभी शीर्ष नेताओं को लोकसभा चुनाव लडऩे में असमर्थता जताई। बता दें कि 25 मार्च को ही राजसमंद से रावत को टिकट दिया था लेकिन दो दिनों बाद ही रावत ने टिकट लौटा दिया है। ऐसे में अब राजसमंद में कांग्रेस का टिकट बदलना लगभग तय हो गया है। राजस्थान में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव होना है। कांग्रेस इससे पहले जयपुर शहर से टिकट बदल चुकी है। जयपुर में सुनील शर्मा की जगह प्रताप सिंह खाचरियावास को उम्मीदवार बनाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |