
मौसम विभाग ने किया अलर्ट: आसमान से बरसने लगे अंगारे… पारा 37 डिग्री पार





आसमान से बरसने लगे अंगारे… पारा 37 डिग्री पार
बीकानेर। फाल्गुन मास में अब गर्मी ने एकाएक रफ्तार पकड़ ली है। पश्चिमी मैदानी इलाकों में दिन में आसमान से मानों अंगारे बरसने लगे हैं। कुछ जिलों में दिन में पारा 37 डिग्री के पार पहुंच गया है और आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने और दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है।
मार्च में पारा जाएगा 40 डिग्री पारमौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में अब पश्चिमी सतही गर्म हवाएं चलने लगी हैं। जिसके असर से दिन के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है। हालांकि अभी प्रदेश में विंड पैटर्न सेट नहीं है जिसके चलते विंड पैटर्न में हो रहे बदलाव के असर से रात में अब भी कई जिलों में पारा सामान्य या उससे कम दर्ज हो रहा है। बीते 24 घंटे में बाड़मेर में सर्वाधिक 38.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में भी दिन के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी हुई और पारा 33 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार आगामी सप्ताहभर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने पर मौसम के मिजाज में बड़े बदलाव की फिलहाल संभावना नहीं है। सतही धूलभरी हवाएं चलने पर कुछ जिलों में मार्च माह में ही दिन में पारा 40 डिग्री के पार जाने का अंदेशा है।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
बीती रात अजमेर 18.4, भीलवाड़ा13.6, अलवर 13, जय0पुर 20.2, सीकर 17.8, कोटा 16.2, चित्तौड13.6, डबोक 15, धौलपुर 16.3, डूंगरपुर 20.8, सिरोही 16, करौली 13.4, फतेहपुर 14.9, माउंट आबू 13, बाड़मेर 19.8, जैसलमेर 22.6, जोधपुर शहर 21.4, फलोदी 25, बीकानेर 21.3, चूरू 17.8, श्रीगंगानगर 17.5, संगरिया 15.5 और जालोर में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |