बीकानेर से खबर : पुलिस की कार्रवाई, एमडी और हजारों की नगदी के साथ व्यक्ति को दबोचा - Khulasa Online बीकानेर से खबर : पुलिस की कार्रवाई, एमडी और हजारों की नगदी के साथ व्यक्ति को दबोचा - Khulasa Online

बीकानेर से खबर : पुलिस की कार्रवाई, एमडी और हजारों की नगदी के साथ व्यक्ति को दबोचा

बीकानेर से खबर : पुलिस की कार्रवाई, एमडी और हजारों की नगदी के साथ व्यक्ति को दबोचा

बीकानेर।  पिछले काफी दिनों से बीकानेर शहर व उसके आस पास ग्रामीणा इलाकों में एमडी नशे का शौक प्रचलन में आया है इसको युवा वर्ग बहुत ज्यादा सेवन करते है। पुलिस ने आज तक यह पता नहीं लगाया कि आखिर इस महंगे नशे का सप्लाई बीकानेर व उसके आस पास इलाकों में कौन कर रहा है। इससे युवा वर्ग खोखला होता जा रहा है। इस नशे का एक बार सेवन करने से दूसरी बार समय होते ही शरीर इसको मांगना शुरु कर देता है नहीं होने पर आदमी की हालात खराब हो जाती है। इस नशे के कारण अपराध व चोरियां का ग्राफ बढ़ा है। इसको लेकर जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाधिकारियों को निदेश दे रखे है कि किसी भी तरह का नशा नहीं बिकना चाहिए।

नोखा एसएचओ आदित्य काकड़े आईपीएस इन दिनों ताबड़तोड़ कार्रवाईयां कर रहे है। जुआरियों व नशे के सप्लायर्स के नाक में दम कर रखा है। इनके नेतृत्व में एमडी पर कार्रवाई की गई। जहां गंगा गौशाला के पास आरोपी मनीष पुत्र बाबुलाल जैन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 6.35 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी जब्त की। साथ ही अवैध मादक पदार्थ बिक्री के 64500 रुपए जब्त किये गये है। पुसि ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। जिसकी जांच पांचू एसएचओ रामकेश मीणा को सौंपी गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26