Gold Silver

लोकसभा चुनाव से पहले BJP का बड़ा कदम, राजस्थान, हरियाणा और आंध्र प्रदेश के चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की घोषणा

लोकसभा चुनाव से पहले BJP का बड़ा कदम, राजस्थान, हरियाणा और आंध्र प्रदेश के चुनाव प्रभारी बदले

नई दिल्ली।  लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा ने तीन राज्यों के प्रभारी और सह-प्रभारियों को बदला है। बीजेपी ने राजस्थान, हरियाणा और आंध्र प्रदेश में नए प्रभारी और प्रभारी लगाए हैं। जहां राजस्थान भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया को हरियाणा का प्रभार दिया गया है। तो वहीं राजस्थान के प्रभारी रहे अरुण सिंह को आंध्र प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है। वहीं राजस्थान की जिम्मेदारी विनय सहस्त्रबुद्धे को दी गई है।

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने गुरुवार को अहम फैसला लिया. वरिष्ठ नेता विनय सहस्रबुद्धे को राजस्थान का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. वहीं विजया रहाटकर और प्रवेश वर्मा को सह चुनाव प्रभारी बनाया है. प्रवेश वर्मा का टिकट बीजेपी ने इस बार काट दिया है. वर्मा पश्चिम दिल्ली से सांसद हैं. इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया है.

बीजेपी ने राजस्थान बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया को हरियाणा का प्रभारी नियुक्त किया है. राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 12 लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. वहीं दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को 13 सीटों पर वोटिंग होगी. राज्‍य में लोकसभा की कुल 25 सीट हैं.

Join Whatsapp 26