Gold Silver

ज्योति मिर्धा के सामने रालोपा-कांग्रेस गठबंधन के कयास, जानिए क्या कहता है राजनीति का गणित

खुलासा न्यूज नेटवर्क। लोकसभा चुनावों में नागौर से भाजपा ने पूर्व सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा को उम्मीदवार बनाया है। जबकि कांग्रेस व आरएलपी ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। ऐसे में कांग्रेस-आरएलपी के गठबंधन के कयास लगाए जा रहे हैं। नागौर में चर्चा है कि अगर कांग्रेस व रालोपा का गठबंधन हो सकता है। हनुमान बेनीवाल ने पिछले लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। भाजपा ने डॉ. ज्योति मिर्धा को प्रत्याशी बनाया है। वे राजनीतिक परिवार से हैं। रालोपा प्रमुख हनुमान बेनीवाल पिछले डेढ़ सप्ताह से दिल्ली में हैं। ऐसे में गठबंधन को लेकर चर्चा है। हालांकि कांग्रेस कुछ नेताओं का कहना है कि नागौर में कांग्रेस मजबूत है, इसलिए आरएलपी से गठबंधन की कोई विशेष जरूरत नहीं है। वहीं, सूत्रों की मानें तो गठबंधन की बात गहलोत गुट और पायलट गुट के बीच फंसी है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत हनुमान बेनीवाल को शामिल करना चाहते हैं तो वहीं पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और सीडब्लूसी सदस्य हरीश चौधरी ने बेनीवाल की विश्वसनीयता पर संशय का हवाला देते हुए प्रश्न चिन्ह लगा दिया। वहीं दूसरी ओर हनुमान बेनीवाल से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बेनीवाल भी गठबंधन के नाम पर नागौर और बाड़मेर सीट पर रालोपा के प्रत्याशी उतारना चाहते हैं।

Join Whatsapp 26