चार रेल सेवाओं के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव एवं समय में आंशिक परिवर्तन - Khulasa Online

चार रेल सेवाओं के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव एवं समय में आंशिक परिवर्तन

चार रेल सेवाओं के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव एवं समय में आंशिक परिवर्तन

रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु बाडमेर-ऋषिकेश-बाडमेर व जोधपुर/बठिण्डा-अबोहर-जोधपुर रेलसेवा का अरजनसर स्टेशन पर, बीकानेर-प्रयागराज-बीकानेर रेलसेवा का सूडसर स्टेशन पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-

1. गाडी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 19.03.24 से अरजनगर स्टेशन पर 18.48 बजे आगमन व 18.50 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 19.03.24 से अरजनगर स्टेशन पर 07.45 बजे आगमन व 07.47 बजे प्रस्थान करेगी।

नोटः- उपरोक्त ठहराव के कारण गाडी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाडमेर रेलसेवा का दिनांक 19.03.24 से महाजन स्टेशन पर 08.01 बजे आगमन व 08.03 बजे प्रस्थान करेगी।

2. गाडी संख्या 14721, जोधपुर-बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 19.03.24 से अरजनगर स्टेशन पर 23.15 बजे आगमन व 23.17 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 20.03.24 से अरजनगर स्टेशन पर 01.07 बजे आगमन व 01.09 बजे प्रस्थान करेगी।

नोटः- उपरोक्त ठहराव के कारण गाडी संख्या 14721, जोधपुर-बठिण्डा रेलसेवा का दिनांक 19.03.24 से राजियासर स्टेशन पर 23.30 बजे आगमन व 23.32 बजे प्रस्थान व बीराधवाल स्टेशन पर 23.45 बजे आगमन 23.47 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर एक्सप्रेस का दिनांक 20.03.24 से महाजन स्टेशन पर 01.22 बजे आगमन व 01.24 बजे प्रस्थान एवं लूनकरनसर स्टेशन पर 01.50 बजे आगमन व 01.52 बजे प्रस्थान करेगी।

3. गाडी संख्या 12404, बीकानेर-प्रयागराज सुपरफास्ट रेलसेवा दिनांक 19.03.24 से सूडसर स्टेशन पर 08.50 बजे आगमन व 08.52 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12403, प्रयागराज-बीकानेर सुपरफास्ट रेलसेवा दिनांक 19.03.24 से सूडसर स्टेशन पर 18.26 बजे आगमन व 18.28 बजे प्रस्थान करेगी।

नोटः- उपरोक्त ठहराव के कारण गाडी संख्या 12404, बीकानेर-प्रयागराज रेलसेवा का दिनांक 19.03.24 से बीकानेर से 08.10 बजे रवाना होकर नापासर स्टेशन पर 08.31 बजे आगमन व 08.33 बजे प्रस्थान, श्रीडूंगरगढ स्टेषन पर 09.11 बजे आगमन व 09.13 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12403, प्रयागराज-बीकानेर रेलसेवा का दिनांक 19.03.24 से नापासर स्टेशन पर 18.46 बजे आगमन व 18.48 बजे प्रस्थान करेगी।

4. गाडी संख्या 20404, बीकानेर-प्रयागराज सुपरफास्ट रेलसेवा दिनांक 21.03.24 से सूडसर स्टेशन पर 05.33 बजे आगमन व 05.35 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20403, प्रयागराज-बीकानेर सुपरफास्ट रेलसेवा दिनांक 21.03.24 से सूडसर स्टेशन पर 20.56 बजे आगमन व 20.58 बजे प्रस्थान करेगी।

नोटः- उपरोक्त ठहराव के कारण गाडी संख्या 20404, बीकानेर-प्रयागराज रेलसेवा का दिनांक 21.03.24 से बीकानेर से 04.55 बजे रवाना होकर नापासर स्टेशन पर 05.15 बजे आगमन व 05.17 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20403, प्रयागराज-बीकानेर रेलसेवा का दिनांक 21.03.24 से श्रीडूंगरगढ स्टेशन पर 20.35 बजे आगमन व 20.37 बजे प्रस्थान कर, नापासर स्टेशन पर 21.15 बजे आगमन व 21.17 बजे प्रस्थान कर बीकानेर स्टेशन पर 22.20 बजे आगमन करेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26