
रमजान का पाक माह शुरू, 6 साल की अलिशबा जावेद खान ने रखा पहला रोजा






रमजान का पाक माह शुरू, 6 साल की अलिशबा जावेद खान ने रखा पहला रोजा
बीकानेर। माहे रमजान का पवित्र माह चल रहा है इसी माह में आज छः वर्षीय अलिशबा जावेद खान ने अपना पहला रोजा रखा। छः साल की बच्ची अलिशबा खान पूर्व नेता प्रतिपक्ष, वर्तमान पार्षद जावेद पड़िहार की पुत्री एंव शहर कांग्रेस महामंत्री फ़िरोज भाटी की भांजी है
रमजान के इस पवित्र महीने में इस्लाम धर्मावलंबियों ने रोजा रखकर अल्लाह की इबादत की । इस्लामी कैलेंडर के नौंवे महीने को रमजान का महीना कहा जाता है. इस महीने की शुरुआत चांद दिखने के बाद होती है. रमजान के दौरान मुस्लिम लोग रोजा रखकर अल्लाह का इबादत करते हैं । रमजान का महीना खत्म होने के बाद ईद का त्योहार पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जाता है.


