
आदर्श हैप्पी स्कूल के विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में लहराया परचम







आदर्श हैप्पी स्कूल के विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में लहराया परचम
बीकानेर। शान्ति कुंज हरिद्वार की ओर से आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2023 में लूनकरणसर के आदर्श हैप्पी सैकण्डरी स्कूल में अध्ययनरत दो विद्यार्थियों ने तहसील स्तर पर स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। लूनकरणसर के सुमित पुत्र सुखदेव बिनावरा ने तहसील स्तर पर कक्षा-7 में प्रथम एवं सद्दाम पुत्र अब्दुल खान ने कक्षा-8 में तहसील स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया है। संस्था निदेशक श्योप्रकाश जाखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि इन विद्यार्थियों को आगामी 7 अप्रैल को गायत्री शक्तिपीठ पुरानी गिन्नाणी बीकानेर में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

