Gold Silver

वुमन पावर सोसाइटी ने कोरोना बचाव के लिए घर घर जाकर दिया सुझाव

बीकानेर। वुमन पावर सोसाइटी की मीडिया प्रभारी निशा पांडे ने बताया कि बीकानेर में कोरोना के बचाव के लिए
वूमन पावर सोसायटी की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के निर्देशानुसार चलते लोकडौन के आज WPS की कार्यालय प्रभारी परमजीत कौर जो आंगनबाड़ी केंद्र में आशा सहयोगिनी का कार्य करती हैं उन्होंने आज तिलक नगर के आसपास के घर घर जाकर सेनेटाइजर से हाथों को साफ़ करने के बारे में बताया और  आस पास के घरो में जा जा कर मास्क वितरित किये और कोरोना के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए सुझाव बताये घर की महिलाओं को अपने घरों में रहने और अपने बच्चों को भी घरों में ही रखने और बाहर खेलने के लिए जाने नही देने की हिदायत दी।मास्क वितरण के काम में मंजू कंवर का भी पूरा सहयोग रहा।
Join Whatsapp 26