बीकानेर में भी जमातियों को किया क्वारेंटाइन,देखे विडियो - Khulasa Online बीकानेर में भी जमातियों को किया क्वारेंटाइन,देखे विडियो - Khulasa Online

बीकानेर में भी जमातियों को किया क्वारेंटाइन,देखे विडियो

बीकानेर। दिल्ली के निजामुद्दीन घटना के बाद जिले में लौटे जमातियों की पुलिस ने जांच परख करते हुए आईसोलेट किया। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम फड़बाजार क्षेत्र में करीब 12 से 14 जनों की मेडिकल जांच की गई। सीएमएचओं डॉ बी एल मीणा ने बताया कि सूचना मिली थी कि फड़बाजार क्षेत्र की एक मस्जिद के पास कुछ लोग निजामुद्दीन से लौटे है। जिसके बाद कोटगेट पुलिस के साथ चिकित्सा महकमे का एक दल उनकी जांच के लिये तुरन्त पहुंच गया। डॉ मीणा ने बताया कि जांच में कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाएं गये है। हालांकि ये लोग 20 दिन पहले ही बीकानेर पहुंच गये थे।

उधर श्रीडूंगरगढ़ में भी 14 इस्लाम प्रचारकों को आईसोलेट किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में विशेष अभियान चलाकर तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों को तलाश किया। हालांकि पुलिस को तब्लीगी जमात में शामिल हुए लोग तो नहीं मिले लेकिन कस्बे के बिग्गाबास में अन्य प्रदेशों से आए 14 धर्मप्रचारकों को ढूंढ कर एहतिहात के तौर पर प्रशासन द्वारा बनाए गए आईसोलेशन सेंटर एजी मिशन स्कूल में आईसोलेट किया गया है। दिल्ली एवं गाजियाबाद क्षेत्र से आए इन 14 लोगों के कस्बे के बिग्गाबास स्थित मदीना मस्जिद में होने की जानकारी मिली तो वहां पर पुलिस व चिकित्सा विभाग पहुंचा। मस्जिद में तो ये लोग नहीं मिले एवं अलग अलग घरों में रहते हुए मिले। इस पर इन सभी को एजी मिशन स्कूल पहुंचा कर आईसोलेशन में रखवाया गया है। चिकित्सा विभाग ने पूरे मौहल्ले की पुन: स्क्रिनिंग करवानी शुरू कर दी है। हालांकि इन लोगों के गत 11 मार्च को ही श्रीडूंगरगढ़ आने की जानकारी प्राथमिकी में मिली है एवं लेकिन पूरी जानकारी तो इन लोगों से पूछताछ में ही सामने आएगी।विदित रहे कि दिल्ली में निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात के मरकज में हिस्सा लेने वाले 10 लोगों की कोरोना वायरस से मौत के बाद ही देश के तमाम राज्यों में हडकंप मचा हुआ है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26