Gold Silver

बिल्डिंग में बिना स्वीकृति हो रहा था निर्माण कार्य, निगम ने की सीज

बीकानेर। बिना निर्माण स्वीकृति के तीसरी व चौथी मंजिल पर निर्माण कार्य करने पर नगर निगम की ओर से सीज की कार्रवाई की गई है। उपनगर नियोजक नवीन कुमार मीणा व पुलिस निरीक्षक प्रदीप सिंह की अगुवाई में अलख सागर रोड़ पहुंची टीम ने यहां स्थित सागर प्लाजा शॉपिंग सेन्टर प्राइवेट लि. के तीसरे व चौथे तल को पूर्णरूप से अवैध निर्माण करार देते हुए भवन निर्माण को सीज किया। इस कार्रवाई में स्वास्थ्य अधिकारी ओमप्रकाश,वरिष्ठ प्रारूपकार भूपेश कुमार,सर्वेयर मुकेश कुमार,कनिष्ठ सहायक गणेशाराम, सहायक कर्मचारी राजीव,संदीप कुमार,विशाल तंवर सहित होमगार्ड के जवान शामिल रहे।

Join Whatsapp 26