
टाटा सोलर लगवाइए, अनुदान में 25 प्रतिशत वृद्धि पाइए







टाटा सोलर लगवाइए, अनुदान में 25 प्रतिशत वृद्धि पाइए
बीकानेर | आरके पुरम कॉलोनी खाटू श्याम मंदिर के पास स्थित थार स्टार एंटरप्राइजेज की और से टाटा सोलर लगवाने पर ग्राहकों को कई सुविधाएं दी जा रही है। टाटा सोलर के ऑथराइज्ड चैनल पार्टनर थार स्टार एंटरप्राइजेज के संचालक हरिओम यादव ने बताया कि वे कॉमर्शियल इंडस्ट्रीयल सहित सभी तरह के सोलर लगाते हैं। सोलर लगवाकर आप 50 से 80 प्रतिशत तक बिजली की बचत कर सकते हैं। सोलर लगवाने पर केन्द्र सरकार द्वारा बढ़ाए गए अनुदान के पात्र होंगे जिसमें 5 किलोवॉट पर 72000, 8 किलोवॉट पर 99000 व 10 किलोवॉट पर 117000 रुपए तक की सब्सिडी उपलब्ध है। इसके अलावा फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध है। सर्विस सोलर के मॉडल्स पर 25 साल तक की वारंटी उपलब्ध है। कंपनी की ओर से हर मौसम में सुरक्षित और जोखिम रहित इंस्टॉलेशन किया जाता है। साथ ही 5 साल की फ्री सर्विस व एक साल का फ्री इंश्योरेंस की भी सुविधा उपलब्ध है। अन्य जानकारी 8114429315 पर प्राप्त की जा सकती है।


