
सीएलसी की बीकानेर शाखा का हुआ शुभारंभ






सीएलसी की बीकानेर शाखा का हुआ शुभारंभ
बीकानेर | मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करने वाले सीएलसी संस्थान की बीकानेर ब्रांच का शुभारंभ सीएलसी के सीईओ साहिल श्रवण चौधरी ने किया। इस अवसर पर बीकानेर के शिक्षाविद और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर साहिल चौधरी ने बताया कि सीएलसी संस्थान संस्कारों के साथ शिक्षा के लिए सदैव समर्पित है। इसी क्रम में बीकानेर ब्रांच में उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर आरके ग्रुप ऑफ एजुकेशन और सीएलसी की बीकानेर ब्रांच के निदेशक सुरेंद्र
काजला ने शिक्षाविदों से संवाद के दौरान बताया कि हम सब मिलकर बीकानेर को शिक्षा नगरी के रूप में स्थापित करेंगे। संस्थान के एचआर वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि उद्घाटन के अवसर पर 21 फरवरी तक प्रवेश लेने पर 21000 की विशेष छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। संस्थान के प्रबंध निदेशक रामचंद्र पूनिया एवं अनिल झाझड़िया ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी, अरुण सिंह शेखावत, शिक्षा निदेशक मुनीराम लेघा, पूर्व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी भूप सिंह तिवारी, अख्तर अली की गरिमामय उपस्थिति रही ।


