
सुमित गोदारा ने दूसरी बार विधायक बनने के बाद निकली जनसंपर्क यात्रा जताया आभार






लूणकरणसर प्रचुर संघ के अध्यक्ष नवरत्न मल अग्रवाल ने किया स्वागत।
खुलासा न्यूज़ । लोकेश बोहरा।लूणकरणसर कस्बे के विधायक भाजपा के सुमित गोदारा ने आज जीतने के बाद कस्बे में लोगों से धन्यवाद यात्रा शुरू की। यात्रा की शुरुआत गुरुद्वारा परिसर में माथा टेक करके शुरू की। मुख्य बाजार से होते हुए पुरानी धान मंडी पहुंचे रास्ते में जगह-जगह फूलों से मालाओं से लोगों ने स्वागत किया मुख्य बाजार के दुकानदारों ने। जहां प्रचुर संघ के अध्यक्ष नवरत्न अग्रवाल ने व्यापारियों ने मिलकर स्वागत किया। विधायक को नन्ही बच्ची 3 साल की माही अग्रवाल ने तिलक किया। व्यापारियों ने साफा पहनाकर सोल पहनाया साथ में विधायक को चांदी का उपहार भेंट किया। इस अवसर पर लूणकरणसर पंचायत समिति भाजपा के प्रधान कानाराम का भी स्वागत किया गया। यात्रा इंदिरा मार्केट से होती हुई भाजपा कार्यालय में समाप्त हुई जहां पर आए हुए लोगों का भोजन व्यवस्था थी अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन भी मनाया गया वहां पर। इस अवसर पर लुणकरणसर कस्बे के व्यापारी सुंदर अग्रवाल, भैराराम चोपड़ा,दिलीप चोपड़ा, किशन तातेड, सावत राम पंचार, पूर्व सरपंच उमेद सिंह शेखावत, सरपंच प्रतिनिधि उप सरपंच गणेशाराम सोलंकी, श्याम पारीक, राकेश तातेड, सुनील रोज, जिला परिषद प्रतिनिधि राजाराम धतरवाल, भाजपा के युवा नेता राजपाल सिंह शेखावत, गणेश गौरीसरिया, पंचायत समिति प्रतिनिधि गोपाल नाथ, भिखम चंद बाफना, मंडल अध्यक्ष मालदास स्वामी, और बड़ी संख्या में लोग विधायक के साथ उपस्थित थे।


