Gold Silver

मोदी जी चले गए लेकिन जनता अब भी हो रही परेशान

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में पीएम मोदी ने कल 20 नवम्बर को विशाल रोड़ शो किया। इस दौरान रोड़ शो के पूरे रास्ते पर सडक़ों के दोनों किनारों पर बैरिकेड लगाए गए थे ताकि किसी भी तरह सुरक्षा में लापरवाही ना हो। मोदी जी रोड़ शो करके चले गए लेकिन करीब 15 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद हैड पोस्ट ऑफिस से लेकर रोशनी घर चौराहे तक बेरिकेड सडक़ के बीच लगे हुए है। कई जगहों पर तो आमजन ने खुद ही बेरिकेड़ को हटा दिया लेकिन इन रास्तों पर अब भी बेरिकेड़ लगे हुए पड़े है। जिसके चलते हर आधे घंटे में जाम की स्थिति बन रही है। ना तो इनकी अब कोई सुध लेता दिख रहा है और ना ही कोई हटाने अभी तक आया है। ऐसे में आमजन बेवजह ही परेशान हो रहा है। बता दे कि कल मोदी के रोड शो के कारण भी बाजार में व्यापारिक गतिविधियां लगभग ठप सी रही थी। ऐसे में बेरिकेड अब तक लगे पड़े है तो कि व्यापारिक गतिविधियों पर शादियों में सीजन में मुसीबत हो सकती है।

 

Join Whatsapp 26