
फर्जी तरीके से जमीन हड़पने के लिए बनाए दस्तावेज



खुलासा न्यूज,बीकानेर। फर्जी तरीके से कागजात तैयार कर संपत्ति हड़पने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में शेरूणा थाने में तोलियासर के रहने वाले चंपालाल ने मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर आपराधिक षड्यंत्र के तहत उसकी की पत्नी कृष्णा देवी व सास मोहनी देवी की संपति से वंचित करने के आशय से व अपने लाभ के लिए मिथ्या व फर्जी दस्तावेज तैयार कर सारी संपति-जमीन हड़प ली। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने भोजास निवासी लखसिंह, मालसिंह, कनेशसिंह, संतोश कंवर पुत्री मालसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

