
प्रियांश भाटी व सुहानी बांठिया बने 17 आयु वर्ग के जिला चैम्पियन





खुलासा न्यूज, बीकानेर। 69वीं जिला स्तरीय शंकरलाल हर्ष (भाई जी)स्मृति टेबल टेनिस प्रतियोगिता जो टेबल टेनिस ट्रस्ट हॉल गांधी नगर में आयोजित की जा रही है उसमें 15 वर्ष बालक बालिका एवं 17 वर्ष बालक बालिका के मुकाबले हुए। आज के परिणाम इस प्रकार रहे।
बालक 15 वर्ष
सेमीफाइनल मुकाबले में अरमान बांठिया ने चन्द्रादित्य को व उदयवीर ने वेदान्त बंसल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबले में अरमान बांठिया ने उदयवीर को 3-0 से हराकर खिताब जीता।
बालिका 15 वर्ष
यशु सांखला ने कनिष्का राजपुरोहित को व कृष्णा जोशी ने सान्वी को हराकर फाइनल में पहुंची।
फाइनल में कॄष्णा जोशी ने यशु सांखला को 3-1 से हराकर खिताब जीता।
बालक 17 वर्ष
प्रियांश सिंह भाटी ने वेदान्त बंसल को व अरमान बांठिया ने प्रांशु स्वामी को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल मुक़ाबले में प्रियांश सिंह भाटी ने अरमान बांठिया को सीधे मुक़ाबले में 3-0 से हराकर खिताब जीता।
बालिका 17 वर्ष
अंजलि सिंह ने यशु सांखला को व सुहानी बांठिया ने कनिष्का राजपुरोहित को हराकर फाइनल में पहुंची।
फाइनल मुक़ाबले सुहानी बांठिया ने अंजलि सिंह को 3-0 में हराकर खिताब अपने नाम किया।


