
बीकानेर: इस गैंग के बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा, दो बोलेरो कैम्पर, एक बोलेरो जब्त






बीकानेर: इस गैंग के बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा, दो बोलेरो कैम्पर, एक बोलेरो जब्त
बीकानेर। गजनेर थाना इलाके के नोखा दैया गांव में सोलर प्लांट में मजदूरों को काम करने से रोकने एवं धमकाने पर पुलिस ने नौ व्यक्तियों को पकड़ा है। पकड़े गए बदमाशों में कुछ मोनू गैंग के सदस्य भी हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि सोलर प्लांट में धमकाने की सूचना मिलने पर गजनेर एसएचओ धर्मेन्द्र सिंह मय टीम मौके पर पहुंचे। तब कुछ लोग मजूदरों को धमका रहे थे। पुलिस ने उनके साथ समझाइश की, लेकिन वे नहीं माने और पुलिस से उलझने लगे। इस पर पुलिस ने नौ व्यक्तियों को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटनास्थल से दो बोलेरो कैम्पर, एक बोलेरो एवं एक कार को जब्त किया है।


