Gold Silver

भाजपा का 3 दिन में दूसरा मंथन, दूसरी सूची में शामिल होंगें दिग्गज चेहरे

भाजपा का 3 दिन में दूसरा मंथन, दूसरी सूची में शामिल होंगें दिग्गज चेहरे

जयपुर। भाजपा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में दूसरी सूची के नामों पर सहमति बनाने के लिए गुरुवार को 3 दिन के भीतर दूसरी बार राज्य कोर कमेटी की मीटिंग बुलाकर मंथन किया। पिछली बार राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास से इतर इस बार चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी के आवास पर हुई मीटिंग में भी बड़े चेहरों को विधानसभा चुनाव लड़ाने पर मंथन हुआ। भाजपा 41 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है। सूत्रों ने बताया कि मीटिंग में पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्रियों और कुछ सांसदों की सीटों पर भी मंथन हुआ। हालांकि शीर्ष नेतृत्व की तरफ से इस बैठक में स्पष्ट संदेश दिया गया कि एक-दो मामलों में अपवाद छोड़कर बड़े चेहरों को आसान नहीं बल्कि कठिन सीट पर ही ही चुनाव लड़ाया जाएगा। बीते 17 अक्टूबर को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हुई कोर कमेटी की मीटिंग में 70 से 80 सीटों पर ही सहमति बन पाई थी। जिसके बाद तय हुआ था कि 20 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले एक बार फिर कोर कमेटी की बैठक बुलाकर अन्य सीटों पर भी होम वर्क पूरा कर लिया जाए। प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में शुक्रवार को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान के साथ मध्य प्रदेश और तेलंगाना के उम्मीदवारों पर मंथन होगा। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक के बाद पार्टी किसी भी दिन राजस्थान की दूसरी सूची जारी कर सकती है। हालांकि, पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि कांग्रेस की पहली सूची के बाद भाजपा दूसरी सूची जारी कर सकती है। सूत्रों के अनुसार इससे पहले जयपुर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी की भी तीन से चार घंटे टिकटों पर मंत्रणा हुई। सूत्रों ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व ने कोर कमेटी की दोनों बैठकों में गुटबाजी पर नाराजगी जताई है। टिकटों पर मंथन के लिए नेताओं के टुकड़े-टुकड़ों में मीटिंग कर निर्णय लेने के तरीके पर भी नेतृत्व ने नाराजगी जताई है। शीर्ष नेतृत्व ने कहा है कि कोर कमेटी के नेता जब भी चुनाव रणनीति या उम्मीदवारों के विषय पर चर्चा करें तो सभी को अवगत कराकर एक साथ बैठें।

Join Whatsapp 26