
पुलिस ने होटल में दी दबिश, जुआ खेलते चार व्यापारियों को लिया हिरासत में, एक लाख 84 हजार रुपए बरामद






खुलासा न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले की टाउन पुलिस ने बुधवार शाम एक होटल में दबिश देते हुए जुआ खेलते शहर के 4 व्यवसाईयों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार चारों जुआरियों के पास से करीब 1 लाख 84 हजार रुपए बरामद किए हैं। दरअसल, टाउन पुलिस ने बुधवार शाम एक होटल पर जुआ खेलने की सूचना के आधार पर दबिश दी। होटल में किराए का रूम लेकर जुआ खेल रहे 4 लोगों को मौके से हिरासत में लिया है। चारों जुआरियों से 1 लाख 84 हजार रुपए बरामद किए हैं। पकड़े गए चारों जुआरी शहर के बड़े व्यवसाई होने की वजह से पुलिस भी मामले को छिपाती रही। बाद में पुलिस ने बताया कि 1 लाख 84 हजार जुआ राशि सहित पकड़े गए चारों जुआरियों की पहचान गौरव (37) निवासी वार्ड 22 हनुमानगढ़ टाउन, नितिन निवासी वार्ड 30, हनुमानगढ़ टाउन, सौरभ (28) निवासी उत्तम पैलेस के पास हनुमानगढ टाउन और रजत निवासी वार्ड नम्बर 29, प्रेमनगर हनुमानगढ टाउन के रूप में हुई है।


