एमडी के साथ युवक गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस ने की है। पुलिस ने नोखा विश्वकर्मा मंदिर के पास रहने वाले मोहित सारस्वत को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास 19 ग्राम अवैध एमडी जब्त की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार कुदसू के रहने वाले शन्नी करीर और दीपक पंचारिया इस मामले में फरार है। जिनकी तलाश जारी है। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पुछताछ जारी है।