Gold Silver

चुनाव से पहले जिला पुलिस पूरी तरह से हरकत में, शराब व मादक पदार्थ पकड़ रहे है

बीकानेर। विधानसभा चुनावों को देखते हुए जिला पुलिस हरकत में आ गई है। जिला की सीमाओं पर चुनावों को लेकर नाकेबंदी की गई है, ताकि शराब या अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाया जा सके। बज्जू थाना पुलिस ने कल देर रात कार्रवाई करते हुए बीकमपुर नाकाबंदी पर अवैध रूप से ले जा रहे देशी शराब के 288 पव्वों सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।थाना अधिकारी रामकेश मीणा ने बताया कि विधानसभा चुनावों को देखते हुए नाके लगाए गए है। इस दौरान गुरुवार देर रात को हैड कांस्टेबल डालूराम ने टीम सहित दो लोगों को पकड़ा था। पकड़े गए आरोपी उम्मेद सिंह और ओमसिंह ने पूछताछ में बताया कि वे बाप से आए थे और फलौदी जिले के नोख जा रहे थे। शराब ले जाने के लिए उपयोग में ली जा रही बोलेरे गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। मामले की छानबीन चल रही है।

Join Whatsapp 26