Gold Silver

युवक को बुलाकर फिर लोहे व पाइपों से पीटा

बीकानेर। कोटगेट थाना इलाके में मंगलवार को कुछ लडक़ों ने एक किशोर के साथ लाठी व लोहे के पाइप से मारपीट की, जिससे वह गंभीर घायल हुआ है। पीडि़त चांदमल जी बाग के पास रहने वाले मोहित भाटी (16) पुत्र मेघराज माली ने 15-20 युवकों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि दो अक्टूबर की सुबह 11 बजे उसके मोबाइल पर फोन करके जैन स्कूल के पास बुलाया। जब वह वहां गया तो पहले से 15-20 लडक़े वहां मौजूद थे। उक्त लोगों ने उसके साथ लाठी-सरियों से मारपीट की, जिससे उसे गंभीर चोटें आईँ।

Join Whatsapp 26