Gold Silver

बस में पहले सवारियों को बैठाने को लेकर हुए हमलेबाजी में चालक की हत्या के मामले में तीन आरोपी को पकड़ा

बीकानेर। श्रीबालाजी थाने इलाके में करीब नो माह पहले सवारियां बैठाने को लेकर हुई हमलेबाजी की वारदात में देशनोक के नीजि बस चालक भीयाराम की हत्या के बाद फरार तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात के चार आरोपियों को श्रीबालाजी पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मामले के अनुसार 28 नवंबर 2022 को बीकानेर के देशनोक थाना इलाके के पलाना निवासी सहीराम पुत्र मंगलाराम जाट ने रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया था कि वह बस कंडक्टर है। बस को ड्राइवर भीयाराम बीकानेर से जोधपुर के बीच चलाता था। 27 नंवबर को श्रीबालाजी बस स्टैण्ड पर कंडक्टर सहीराम सवारियों को उतार और चढ़ा रहा था। इस दौरान दो कैंपरमें रामधन बिश्नोई, मनोज बिश्नोई, भगवानाराम विश्नोई, कैलाश विश्नोई, हड़मानराम बिश्नोई, जयकिशन धारणिया, रामुराम जाट, मुनीराम राजपूत, करणीसिंह, रतिराम जाट सहित सात-आठ अन्य लोग आए। उन्होंने आते ही  ड्राइवर भीयाराम और कंडक्टर सहीराम के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में भीयाराम की मौत हो गई। मामले में फरार चल रहे तीन आरोपी करनेतपुरा थाना श्रीबालाजी रहने वाले मनोहरसिंह उर्फ मुनीराम उर्फ सुमेरसिंह पुत्र स्वरुपसिंह, सुरजाना रहने वाले करणीसिंह उर्फ करणसिंह पुत्र अचलसिंह और फतेहसर रहने वाले भगवानाराम पुत्र रणजीतराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया।

Join Whatsapp 26