
स्कूली बच्चों ने सेल्फी पॉइंट व सूरसागर की सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश






खुलासा न्यूज बीकानेर। देश के स्वच्छ भारत अभियान के तहत दो अक्टूबर गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य पर सामाजिक संस्था MPSPS की चैयरमेन व सामाजिक कार्यकर्ता अनुसूईया शर्मा के निर्देशन में स्कूली बच्चों ने जूनागढ़ स्थित सेल्फी पॉइंट, सूरसागर (म्हारो प्यारो बिकानो) की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इसके अंतर्गत आने वाले वार्ड 52 के पार्षद महेंद्र सिंह बडग़ुजर ने स्वयं आकर बच्चों को झाड़ू उपलब्ध करवाकर सफाई कार्य में योगदान दिया, सफ़ाई कर्मचारी राकेश ने बच्चों को सफ़ाई का सही तरीका बताया। इस मौके पर पीबीएम ट्रोमा सेंटर सीएमओ डॉ. एल.के. कपिल ने कहा कि देश को स्वच्छ बनाकर ही हम गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं और उन्होंने बच्चों द्वारा बनाये गए स्वच्छता का संदेश देने वाले पोस्टरों की भी खूब सराहना की। स्वच्छता अभियान में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों के भोजन की व्यवस्था डॉ. पुष्पा शर्मा के द्वारा की गई।


