बीकानेर से खबर- होलिका दहन आज, इस समय श्रेष्ठ मुहूर्त, पढि़ए पूरी खबर

बीकानेर से खबर- होलिका दहन आज, इस समय श्रेष्ठ मुहूर्त, पढि़ए पूरी खबर

खुलासा न्यूज़,बीकानेर। फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर सोमवार को होली मनेगी। भद्रा दोपहर 1.11 बजे तक ही रहेगी। होलिका दहन के दौरान भद्रा का साया नहीं होगा। प्रदोष युक्त गोधुलि बेला में दहन का श्रेष्ठ मुहूर्त रहेगा। ज्योतिषाचार्य पं. रामदेव उपाध्याय ने बताया, होलिका दहन का मुहूर्त शाम 6.28 से 6.40 बजे तक तथा शाम 6.35 बजे श्रेष्ठ मुहूर्त रहेगा। वहीं, गज केसरी योग (शाम 6.28 से 8.55 बजे तक) तथा सिंह लग्न के साथ ही चंद्रमा भी सिंह राशि में रहेगा। मंगलवार को धुलंडी मनेगी। इसी दिन गणगौर पूजा शुरू होगी।

Join Whatsapp 26