वर्कशॉप में घुसकर मारपीट करने के मामले में अब दूसरा पक्ष भी आया सामने, युवती ने छेड़छाड़ व लज्जा भंग करने का लगाया आरोप

वर्कशॉप में घुसकर मारपीट करने के मामले में अब दूसरा पक्ष भी आया सामने, युवती ने छेड़छाड़ व लज्जा भंग करने का लगाया आरोप

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कल दिन में सारण मोटर्स पर हुए विवाद को लेकर दूसरे पक्ष द्वारा भी अब मामला दर्ज करवाया गया है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में मोटर्स में काम करने वाली युवती ने सारण मोटर्स के ऑनर शंकरलाल, मैनेजर उमर, आवेश, भोमजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 18 सितम्बर की है। परिवादिया का आरोप है कि वह 15 अगस्त से सारण मोटर्स पर काम कर रही थी। 11 सितम्बर के दिन में जब लंच करने अपने सहेली के साथ बैठी थी तभी आरोपी भोमजी आया और अभद्रता करते हुए उसके शरीर पर गलत तरीके से टच किया। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी वहां से निकल गया। जिसके उसने इसकी शिकायत मोटर्स के मालिक से की तो मालिक ने कार्रवाई करने की बात कहीं। परिवादिया का आरोप है कि कोई कार्रवाई नहीं हुई। 18 सितम्बर को वह अपने पडौसी के साथ मोटर्स पर गई और कहा कि मुझे जॉब छोडऩी है तो उसकी सैलरी दे दो। उस दौरान भोमजी वहां आ गया और भद्दे-भद्दे इशारे करने लगा। जब परिवादिया के साथ मौजूद पडौसी ने उसे मना करने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान भोमजी नाम के व्यक्ति ने परिवादिया के साथ अभ्रदता करते हुए लज्जा भंग की। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट के पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब रहे कि इस प्रकरण में सोमवार को सारण मोटर्स की और से आवेश खान ने भी दो युवतियों सहित चार-पांच युवकों पर वर्कशॉप में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |