बीकानेर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री, एक-एक नेताओं से बंद कमरे में की मुलाकात - Khulasa Online बीकानेर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री, एक-एक नेताओं से बंद कमरे में की मुलाकात - Khulasa Online

बीकानेर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री, एक-एक नेताओं से बंद कमरे में की मुलाकात

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान कांग्रेस चुनाव के मुख्य पर्यवेक्षक और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री आज शाम बीकानेर पहुंचे। देहात और शहर अध्यक्ष की अगुवाई में उनका स्वागत हुआ। उनसे मिलने सर्किट हाउस में बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता पहुंचे। सभी अपने-अपने दावों के साथ मिस्त्री से मुलाकात करने को आतुर नजर आए। संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की मधुसूदन मिस्त्री के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव वी बी सिंह भी साथ आएं। जहां सर्किट हाउस में मिस्त्री वरिष्ठ नेताओं ब्लॉक अध्यक्षों प्रदेश पदाधिकारियों और लोकसभा विधानसभा प्रत्याशियों से व्यक्तिश बंद कमरे में चर्चा कर रहे है। दूसरी और विधानसभा 2023 के दावेदारों और उनके समर्थकों को सुनने का जिम्मा अखिल भारतीय सचिव सिंह ने संभाल रखा है। शहर और देहात कांग्रेस किं तरफ से जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत, बिसनाराम सियाग के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने मिस्त्री का स्वागत किया गया।वरिष्ठ नेता काबीना मंत्री डॉक्टर बुलाकीदास कल्ला, शहर प्रभारी रियाजत अली खान, देहात प्रभारी फुसाराम गोदारा, वीरेंद्र बेनीवाल, मंगलाराम गोदारा, जिला प्रमुख सहित नेतागण मौजूद रहे। प्रवक्ता विकास तंवर ने बताया की इस स्वागत अभिनंदन करने वालों में बाबू जयशंकर जोशी, सलीम भाटी, गुलाम मुस्तफा, प्रदेश सचिव शिवलाल गोदारा, प्रहलाद सिंह मार्शल रामनिवास टर्ड, श्रीकृष्ण गोदारा, रामनिवास गोदारा, आनंद सिंह सोढा, सुमित कोचर, शहजाद भुट्टा, जाकिर नागौरी, शिव गहलोत, गजेंद्र सिंह सांखला, श्रीलाल व्यास, अरविंद मिड्ढा, साजिद सुलेमानी पूनम चांद भांभू, राजपाल कुल्हारी, विमल भाटी, हरिराम बाना, नंदलाल जावा, राहुल जदुसंगत, प्रेम जोशी, मनोज किराडू, रामनाथ आचार्य, अकरम अली, शांतिलाल सेठिया, आनंद जोशी, तोलाराम सियाग, अहमद अली भाटी, प्रदीप शर्मा, अनिल सारडा , सुनीता गौड़, राजकुमारी व्यास, नवनीत आचार्य, राज भटनागर, सुषमा बारूपाल हबीबा चौधरी, मुमताज शेख, मोहन लाल भादू, मोहबद्त अली, रविकाब। वाल्मीकि, डॉ मिर्जा हैदर बेग, भवानी सिंह राजपुरोहित, हीरू खान, हाजिर खान, सफी खान, मोहमंड आरिफ, जीतू नायक, श्रवण रंगा, नवरतन व्यास सहित कांग्रेस जन मौजूद थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26