शहर में लड़कियों से एएनएम कोर्स करवाने पर स्कूल संचालक ने हड़प लिये लाखों रुपये

शहर में लड़कियों से एएनएम कोर्स करवाने पर स्कूल संचालक ने हड़प लिये लाखों रुपये

बीकानेर। जिले में एएनएम का कोर्स करवाने के नाम पर एक स्कूल संचालक ने छात्राओं से लाखों रुपये हड़प कर अब फरार हो गया है। कोर्स के नाम से करीब 30 लड़कियों से लाखों रुपये फीस के नाम पर लिये लेकिन ना पढ़ाई करवाई ना कोई और अब तो मौके पर ताला लगाकर संचालक भाग गये है। घटना के बाद से ठगी का आरोपी स्कूल संचालक फरार है। प्राइवेट कॉलेज के संचालकों ने एएनएम का कोर्स कराने के नाम पर 25-30 छात्राओं को धोखे में रखा और उनसे फीस के नाम पर लिए गए लाखों रुपए हड़प लिए। छात्रों ने सरकारी कॉलेज में एएनएम के लिए ऑफलाइन फॉर्म भरा था, लेकिन उनका दाखिला नहीं हो सका। कुछ दिन बाद एएनएम कोर्स के लिए डाक के जरिए उसके पास एक विज्ञापन आया। बीकानेर पटेल नगर में महिला आईटीआई कॉलेज के सामने राजस्थान इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस में एएनएम का कोर्स करने के लिए बुलाया गया छात्राएं जब वहां पहुंची तो उन्हें बताया गया कि यह प्राइवेट कॉलेज को पंजाब यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त है। छात्राओं को पहले 13000 और बाद 5000 रूपये जमा कर के फॉर्म भर दिए। इसी को लेकर ज्योति पुत्री विनोद रतनगढ़ हाल पटेलनगर ने थाने में राकेश गुप्ता, मनोहर सिंह भाटी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने 420 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच शेरसिंह को दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |