
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिस्त्री 19 सितंबर को आएंगे बीकानेर, सर्किट हाउस में नेताओं से करेंगे संवाद






खुलासा न्यूज, बीकानेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता राजस्थान चुनाव के लिए विशेष प्रभार वाले मधुसूदन मिस्त्री दिनाक 19 सितंबर 2023 को शाम 4 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की सर्किट हाउस में पहुंचने पर बीकानेर शहर और देहात कांग्रेस कमेटी द्वारा उनका स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। रात्रि विश्राम मधुसूदन मिस्त्री बीकानेर में ही करेंगे। इस दौरान सर्किट हाउस में वे बीकानेर जिले के वरिष्ठ नेताओं, लोकसभा 2019 और विधानसभा 2018 के प्रत्याशी, ब्लॉक अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, और जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। 20 तारिख को सुबह वे नागौर के लिए रवाना होंगे।


