ट्रेन से कटने से एक व्यक्ति की मौत, रानी बाजार क्षेत्र की घटना - Khulasa Online ट्रेन से कटने से एक व्यक्ति की मौत, रानी बाजार क्षेत्र की घटना - Khulasa Online

ट्रेन से कटने से एक व्यक्ति की मौत, रानी बाजार क्षेत्र की घटना

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर के रानी बाजार क्षेत्र में ट्रेन से कटने पर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की जेब से एक आधार कार्ड भी मिला है। उम्र लगभग 50 वर्ष लग रही है। हादसा शुक्रवार शाम लगभग साढ़े चार बजे का बताया जा रहा है। रानी बाजार रेलवे क्रॉसिंग के पास पुराने पट्टी पेड़ा के नजदीक यह हादसा हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ ही असहाय सेवा संस्था और खिदमतगार खादिम सोसायटी के सेवादार भी मौके पर पहुंच गए। शव को पीबीएम हॉस्पिटल की मोर्चरी में पहुंचाया गया है। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड में हड़मानाराम बिश्नोई लिखा हुआ है। इस कार्ड में लिखे पते के मुताबिक हजारीराम के पुत्र हड़मानाराम का ठिकाना भगवानपुरा रानी बाजार में नई मस्जिद के पीछे है। पुलिस ने इस पते के आधार पर सूचना पहुंचाई। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26