
महाजन थाने ने दो मामलों में 24 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ दो लोगो को किया गिरफ्तार







खुलासा न्यूज़ । लूणकरणसर लोकेश बोहरा।महाजन थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह को महाजन पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो अलग-अलग मामलों में करीब 24 किलो डोडा पोस्ट सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार किया।
महाजन थाना अधिकारी गणेश बिश्नोई ने बताया कि गुरुवार सुबह महाजन पुलिस द्वारा गस्त के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर महाजन से अर्जुनसर की तरफ शेरपुर फांटा के पास एक व्यक्ति घूम रहा था। उसे रोक कर पूछताछ करने पर उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो उसके पास में बेग में कुछ सामान भरा हुआ था ।उसके बारे में पूछने पर भी उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जब उसे बेग में देखा तो डोडा पोस्ट मिला। जिसके बारे में भी वह कोई जवाब नहीं दे पाया । पुलिस ने उसका नाम पूछने पर उसने अपना नाम नत्थूराम उर्फ अरुण पुत्र भैंरुदान अग्रवाल निवासी हनुमानगढ़ जंक्शन बताया। उसे महाजन थाना लाया गया और उसके पास 11 किलो डोडा पोस्ट बरामद किया गया । वहीं दूसरे मामले में गुरुवार सुबह में ही गस्त के दौरान महाजन से लूणकरणसर की तरफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास ऐसे ही घूमते हुए एक व्यक्ति को रोक कर पूछताछ की गई तो उसने भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उसके पास भी एक बैग था। जिसमें देखने पर उसमें भी डोडा पोस्ट मिला । उसे डोडा पोस्त के बारे में पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जब उसे उसका नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम तुलसीराम पुत्र सतपाल अग्रवाल निवासी करणपुर बताया । महाजन थाने लाने के बाद डोडा पोस्ट 13 किलो 500 ग्राम मिला। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


