पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष वीरेंद्र बेनीवाल ने लूणकरणसर कस्बे इंदिरा रसोई का किया उद्घाटन।

पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष वीरेंद्र बेनीवाल ने लूणकरणसर कस्बे इंदिरा रसोई का किया उद्घाटन।

खुलासा न्यूज़ । लोकेश बोहरा  कस्बे में भीमसेन पार्क में इंदिरा रसोई का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने किया। वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा आम जन और गरीबों के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित इंदिरा रसोई योजना का गरीब लोगों के लिए वरदान साबित हुआ है। कस्बे में काम करने वाले गरीब मजदूर आमजन के लिए मात्र ₹8 में थाली मिलेगी। इस अवसर पर उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद राम गोदारा उपखंड अधिकारी संजीव वर्मा लूणकरणसर पंचायत समिति विकास अधिकारी शीला देवी कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी गाना उप सरपंच गणेशाराम सोलंकी ग्राम सेवक मनदीप सिंह दीनदयाल मुद्गल महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजयलक्ष्मी समाज सेवी मोहनलाल राखेचा, सुशील पारीक केसरा राम गोदारा लूणकरणसर केवीएस के अध्यक्ष मूलाराम कलकल घनश्याम बोहरा आदि शामिल थे। इंदिरा रसोई के के व्यवस्थापक प्रियंका शर्मा ने बताया इससे आम जन को और गरीबों को फायदा मिलेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |