बाइक सवार ने मारी पैदल यात्रियों के पीछे से टक्कर - Khulasa Online बाइक सवार ने मारी पैदल यात्रियों के पीछे से टक्कर - Khulasa Online

बाइक सवार ने मारी पैदल यात्रियों के पीछे से टक्कर

खुलासा न्यूज़ । लूणकरणसर लोकेश बोहरा। लूणकरणसर कस्बे में कल रात 10:00 बजे विश्वकर्मा मार्केट में पैदल चल रहे दो पैदल यात्री पति-पत्नी को बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी बाइक भी अनियंत्रित होकर सड़क से दूर जाकर झाड़ियां में गिर गई। दुर्घटना के बाद बाइक सवार दो जने व आगे चल रहे दो पैदल यात्री गंभीर घायल हो गए। टाइगर फोर्स के मुरली भार्गव व विश्वकर्मा मार्केट के दुकानदारों महिपाल सिंह राठौड़ को सूचना करके घायलों को मौके से निजी वाहन में लूणकरणसर अस्पताल पहुंचाया। महिपाल सिंह तुरंत अस्पताल पहुंचकर घायलों की मदद की व परिजनों को दुर्घटना की सूचना दी। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल चार जनों को बीकानेर पीबीएम रेफर कर दिया गया। विशाल पुत्र मनफूल जाति मेघवाल उम्र 27 वर्ष निवासी साबनिया अर्जुनसर व रामलाल पुत्र उदाराम मेघवाल उम्र 23 वर्ष निवासी शुभलाई बाइक पर रामदेवरा जा रहे थे। रामलाल पुत्र किशनलाल जाति नायक उम्र 26 वर्ष निवासी नाथवाणा, सुंदर पत्नी रामलाल उम्र 24 वर्ष निवासी नाथवाणा पैदल रामदेवरा जा रहे थे।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26