सोने की तीन ओम चोरी, मारपीट कर बालियां छीनी

सोने की तीन ओम चोरी, मारपीट कर बालियां छीनी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। घर में घुसकर सामान चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में अमरसिंह पुरा निवासी भगवान स्वरूप मेघवाल ने समीर उर्फ बाली के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना लाल क्वाटरों के पास अमरसिंहपुरा में नौ सितम्बर की दोपहर करीब सवा दो बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपी ने उसके घर से तीन ओम व एक बड़ा व दो छोटे सोने के चुरा कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मारपीट कर बालियां छीन ले गए

जेएनवीसी थाने में चुंगी के पास रहने वाले कुलदीप जाट ने सुरेश व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना जोड़बीड़ वसुंधरा नगर के सामने 12 सितम्बर की रात को करीब साढ़े नौ बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसका रास्ता रोका और मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने उसके पास से बालियां छीनकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |