खाटू श्याम गौ सेवा समिति गो प्रेमी युवाओं की यह मंडली करती है पुण्य काम

खाटू श्याम गौ सेवा समिति गो प्रेमी युवाओं की यह मंडली करती है पुण्य काम

खुलासा न्यूज़ ।बीकानेर को धर्मनगरी छोटी काशी क्यू कहते है यह आए दिन चरितार्थ होती रहती है, बीकानेर शहर के बुजुर्ग युवा बच्चे महिलाएं किसी न किसी रूप में परहित एव परोपकारी कार्यों लगे रहते है, ऐसे ही सेवा भावी युवाओं का समूह है खाटू श्याम गौ सेवा समिति, गौ प्रेमी युवाओं की ये मंडली वर्ष पर्यन्त जीव सेवा में लगी रहती है, घायल गौमाता की सूचना पर तुरंत पहुंचना और उसका इलाज करवाना हो या गौचर में चारे पानी की सेवा ये धर्मप्रेमी हमेशा तत्पर रहते है ।।
हर साल की भांति इस वर्ष भी इनकी ओरण जल सेवा 151 दिन से अनवरत जारी है जो की इस गर्मी में गौवंश के लिए कुछ राहत का अहसास प्रतीत हो रहा है, समिति PBM 16 no OPD में भी ठंडे पानी की सेवा के 71 दिन पूर्ण कर अपना मानवीय कर्तव्य का निर्वहन बखूबी कर रही है ।।
समिति के मनीष ओझा और नवरत्न उपाध्याय के अनुसार गौमाता के आशीर्वाद एव गोपाल पंचारिया, हरिकिशन उपाध्याय ,मांगीलाल सोनी, सूर्य प्रकाश सोनी, कमल गहलोत ,भागीरथ उपाध्याय, कैलाश गुर्जर, धर्मवीर सिंह चौधरी, श्याम मिर्च भंडार ,देवीलाल उपाध्याय, पवन उपाध्याय ,अजीत चौधरी , गोविंद सारस्वत,अशोक उपाध्याय,और समस्त गो भक्तों के सहयोग से सेवा कार्य अनवरत जारी है । खुलासा न्यूज़ की टीम इन युवाओं दिल से सलाम करती है क्योंकि इन जैसे युवाओं ने ही थाम रखी है धर्मनगरी की विरासत और संस्कृति ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |