शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 का रिजल्ट जारी

शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 का रिजल्ट जारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शनिवार को शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 के 3 सब्जेक्ट हिंदी, पंजाबी और सिंधी का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। हिंदी विषय में कुल 3176 पदों पर 2450, पंजाबी में 272 पदों पर 178 और सिंधी में 9 पदों पर एक अभ्यर्थी का फाइनल सिलेक्शन किया गया है। इन तीनों सब्जेक्ट में कुल 828 पदों पर किसी अभ्यर्थी का सिलेक्शन नहीं किया गया।

 

बाकी सब्जेक्ट के रिजल्ट इसी महीने होंगे जारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया- लेवल 2 के शेष रहे सब्जेक्ट के रिजल्ट भी इस महीने जारी कर दिए जाएंगे। बोर्ड ने लेवल-2 के सभी सब्जेक्ट के डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। ऐसे में सितंबर में ही बोर्ड 48,000 पदों पर फाइनल उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर देगा। हालांकि जो मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं, उन्हें प्रोविजनल लिस्ट में रखा जाएगा। इन पर कोर्ट के फैसले के आधार पर ही अंतिम फैसला किया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |