Gold Silver

फास्ट फूड ठेलों से घिरी जस्सुसर गेट रोड व मुरलीधर चौराहा, हर वक्त रहता है हादसे का खतरा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। खान-पान के मामले में बीकानेर का नाम हमेशा ऊपर रहता है, लेकिन शहरवासियों का यह शौक अब उन पर ही भारी पड़ता नजर आ रहा है। दरअसल, शहर के कई ऐसे बाजार या चौराहे हैं जहां हर वक्त वाहनों की आवाजाही रहती है, परंतु यहां लगने वाले फास्ट फूड के ठेले इस आवाजाही पर भारी पड़ रहे है। जिसमें जस्सूसर गेट रोड व मुरलीधर चौराहा प्रमुख है, जो इन दिनों इन फास्ट फूड ठेलों से घिरता जा रहा है। शाम के वक्त यहां ऐसी भीड़ नजर आती है जैसे मानो कोई मेला लगा हो। सड़क व चौराहे को चारों तरफ से इन ठेलों वालों ने घेर रखा है। इन ठेलों की वजह से शाम छह-सात बजे से रात्रि दस-ग्यारह बजे तक खाने-पीने वाले लोगों का जमावड़ा सा लग रहता है, जिससे हर वक्त हादसा होने का खतरा मंडराता है। साथ ही यातायात व्यवस्था में पूर्णत: बाधा बने हुए है। क्योंकि एक तो ठेले और ऊपर से यहां पहुंचने वाले लोग अपना वाहन बेतरतीब खड़े कर देते है। अनेक बार जाम की स्थितियां बन जाती है। बता दें कि इससे पहले इस प्रकार का मेला जूनागढ़ के सामने वाली रोड़ पर लगाता था, जिसके कारण अनेक बार हादसे हुए, इन हादसों से सबक लेते हुए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने वहां से ठेलों को हटाया और उन्हें अन्य स्थान पर जगह दी गई। ताकि उनका रोजगार बना रहे। वही हाल इन दिनों जस्सुसर गेट सड़क पर मुरलीधर चौराहा के बने हुए है। अगर समय रहते प्रशासन ने इस और ध्यान नहीं दिया तो घटना, दुर्घटना हो सकती है। इस दुघर्टना को रोकने के लिए इन ठेलों को अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट किया जा सकता है।

Join Whatsapp 26