
ट्रैक्टर खरीदवाने का झांसा देकर नौ लाख रुपए ठगे, मुकदमा दर्ज







खुलासा न्यूज, बीकानेर। ट्रैक्टर खरीदवाने का झांसा देकर लाखों रुपए ठगने का मामला सामने आया है। मामला पूगल थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में भीनासर निवासी लक्ष्मीनारायण कुम्हार ने पांच लोगों के खिलाफ पूगल थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार, परिवादी ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि पवनपुरी निवासी रमेश राणा, रावतसर निवासी सोनू मेघवाल, जयपुर हाल बीकानेर निवासी सुखदेव डाल कुम्हार व सरदारजी ने एकराय होकर उसके ट्रैक्टर ठेके पर लगवाने के लिए दो ट्रैक्टर खरीदवाने का झांसा देकर नौ लाख रुपए ठग लिये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
