
नोखा रोड पर हुआ हादसा : बिना नंबरी कॉले रंग की स्कॉर्पियो ने ली बाइक सवार की जान






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा रोड कुछ देर पहले एक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त किया। पुलिस के अनुसार यह हादसा नोखा रोड पर पलाना प्याऊ से पहले और चांडक पेट्रोल पंप से आगे हुआ है। जहां बीकानेर से देशनोक की तरफ जा रहे बाइक सवार को देशनोक की तरफ से आई बिना नंबरी काले रंग की स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान देसलसर निवासी ओंकार सिंह के रूप में हुई है। वहीं, हादसे के बाद स्कॉर्पिया चालक अपनी गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।


