
12 वर्षीय बच्चे के साथ कुकर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार







खुलासा न्यूज बीकानेर। नाबालिग से कुकर्म करने के मामले में नोखा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल, चार सितम्बर को बालक के पिता ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसका 12 वर्षीय बेटा कटिंग करवाने के लिए गया हुआ था। इस दौरान आरोपी उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। जिसके बाद आरोपी ने उसे गने का ज्यूस पिलाने के बहाने से उसमें नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जिससे वह अचेत अवस्था में चला गया। जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ कुकर्म किया। पुलिस ने मामला की जांच करते हुए जसरासर निवासी मुलाराम उर्फ बुलिया पुत्र रामजीवन को गिरफ्तार किया है। जिससे पुछताछ जारी है।
