शिवसेना में शामिल हो सकते हैं राजेंद्र गुढ़ा

शिवसेना में शामिल हो सकते हैं राजेंद्र गुढ़ा

खुलासा न्यूज बीकानेर। लाल डायरी को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले बर्खास्त मंत्री और कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुढ़ा जल्द पार्टी छोड़ सकते हैं। राजेंद्र गुढ़ा 9 सितंबर को शिवसेना शिंदे में शामिल हो सकते हैं। महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे 9 सिंतबर को गुढ़ा के बेटे शिवम गुढ़ा के जन्मदिवस समारोह में शामिल होने उदयपुरवाटी दौरे पर आ रहे हैं। उसी समारोह में गुढ़ा शिवसेना के साथ नई पारी की शुरुआत करने की तैयारी कर रहे हैं। शिवसेना के राजस्थान प्रभाराी चंद्रराज सिंघवी ने ट्वीट करके गुढ़ा के 9 सितंबर को पार्टी जॉइन करने का दावा किया है। सिंघवी ने ट्वीट किया- 9 सितंबर को राजेंद्र गुढा के आने से शिवसेना की ताकत बढ़ेगी लेकिन यह तो अभी शुरुआत है। पर्दे के पीछे 20 जीतने लायक उम्मीदवार शिवसेना का दमन थामने के लिए तैयार हैं। आगे इस पर निर्भर करेगा कि भारतीय जनता पार्टी हमें कितनी सीट समझौते के तहत देती है, क्योंकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि हम कोई ऐसा कदम नहीं उठाएंगे जिससे भाजपा का नुकसान हो।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |