Gold Silver

गडकरी ने वसुंधरा को लेकर क्या बोला कि बयान बन गया सियासी चर्चा का कारण

खुलासा न्यूज, बीकानेर। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के गोगामेड़ी (हनुमानगढ़) में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत के मौके पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के लिए दिए बयान की सियासी चर्चा शुरू हो गई है। गडकरी ने कहा कि फिर से एक बार पुराने भाजपा के शासन को याद कीजिए। आज मैं मंदिर में गया था। मंदिर के पुजारी और वहां के भक्त मुझे कह रहे थे, यह मंदिर किसने बनाया? राहुल कस्वा ( चूरू सांसद) मेरे पास में खड़े थे। मैंने कहा किसने बनाया। वो बोले कि वसुंधरा ने बनवाया। अरे, वसुंधरा ने तो अभी 100 करोड़ का बनवाया। एक बार चुन कर दो 500 करोड़ का काम होगा। पूरा मंदिर परिसर बदल जाएगा। यह फर्क होता है। गडकरी ने कहा कि हमारे एक शायर बहुत बड़ी शायरी कहते थे। यह मैं किसी को कह नहीं रहा हूं। वह कहते थे इधर गधे उधर गधे, सब तरफ गधे ही गधे। अच्छे घोड़े को नहीं है घास, गधे खा रहे च्यवनप्राश। समझने वाले को इशारा काफी होता है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार को वापस लाना है। राजस्थान की तकदीर को बदलना है। गांव,गरीब, मजदूर, किसान के भविष्य को बदलो। युवाओं के लिए रोजगार तैयार करो। इतना ही नहीं राजस्थान और देश के भविष्य को बदलो। मोदी के नेतृत्व में, नड्डा के नेतृत्व में भाजपा की सरकार का साथ दो।

गडकरी के बयान के सियासी मायने

गडकरी ने जिस अंदाज में वसुंधरा सरकार के पुराने कामों को गिनाते हुए आगे फिर से मौका देने की अपील की है। गडकरी के इस अंदाज को राजे को मौका देने की अपील से जोड़कर देखा जा रहा है। गडकरी ने घोड़ों और गधों की तुलना करके भी विरोधियों पर सियासी तंज कसा है। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। ऐसे में सियासी अटकलें लगाने का मौका जरूर दे दिया है।

राजस्थान में सरकार बदलिए

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने कहा- डबल इंजन की सरकार बनी तो बुलेट ट्रेन की स्पीड से दौड़ेगी। तकदीर आपकी बदलेगी। भविष्य आपका बदलेगा। किसानों और युवाओं का भविष्य बदलेगा। इसी बात का अनुरोध करने के लिए मैं यहां आया हूं। राजस्थान में परिवर्तन कीजिए, सरकार बदलिए।

Join Whatsapp 26