
चक्काजाम की चेतावनी के बाद जागी सरकार, रेडवेज कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित






खुलासा न्यूज, बीकानेर। रोडवेज़ में श्रमिक संगठनों की 5 सितंबर को प्रस्तावित हड़ताल अब स्थगित हो गई है। रोडवेज के चेयरमैन और एमडी के साथ हुई बैठक के बाद रेडवेज कर्मचारियों द्वारा हड़ताल वापस लेने पर सहमति बनी। जानकारी के अनुसार सरकार ने 200 रु. के फंड, समय पर वेतन, पेंशन, रिटायरल भुगतान माह के पहले सप्ताह में और अगस्त माह के वेतन, पेंशन सितंबर में मिल जाने का वादा किया है। मुख्यमंत्री के बजट घोषणा 2023-24 में रोडवेज को एक हजार नयी सर्विस मोडल की बसें मिलेगी जो 05 वर्षों बाद में रोडवेज की संपत्ति होगी। भर्तियों के संदर्भ में रोडवेज की वित्तीय स्थिति के विश्लेषण बाद कामचलाऊ आवश्यकतानुसार 2800 भर्तियां ली जायेगी। छठे वेतनमान व स्थाई आदेशों से संचालित मेकेनिकल प्रमोसन,वेतनमान नये लागू होंगे एवम् महिला, पुरुष को चाईल्ड लीव व मेटरनिटी, पेरेंटल लीव पर विचार कर लागू किये जायेंगे। राज्य सरकार के पेंशन नियमों के अनुरूप रोडवेज में समान रुप से लागू करने के प्रयास किये जायेंगे। चालक, परिचालकों के ओवरटाइम, जी.एच,ड्यू रेस्ट के एस्टीमेट, व भुगतान फंड मांगने का कहा गया। ओपीएस की विसंगतियों को दुरस्त करने व सरकारी कर्मचारियों के अनुरूप पे मेट्रिक्स अनुसार 01अप्रैल 2022 से पेंशन फिक्सेशन करने पर सहमति बनी। इस पर मोर्चे के वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश के संयुक्त मोर्चे के नेताओं द्वारा किये गये समझौते को सम्मानजनक बताया है। इनका कहना है कि कुछ शेष मांगों पर भी विचार कर लागू करना अपेक्षाकृत था। दो माह से चल रहे आंदोलनों को सफलता देने वाले सभी कर्मचारियों को संयोजक श्यामदीन ने धन्यवाद ज्ञापित किया और आंदोलनों को अभी यहीं विराम देने की घोषणा की गई।


