
ईशान या सैमसन, कौन होगा विकेटकीपर? क्या होगा बैटिंग ऑर्डर, जानें भारत की संभावित टीम






भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के मुकाबले की तैयारी हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में यह भारत का पहला मैच है, जबकि पाकिस्तान की टीम अपने पहले मैच में नेपाल को 238 रन से हरा चुकी है। पाकिस्तान ने इस मैच में छह विकेट पर 342 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था और नेपाल को 104 रन पर समेट दिया था। पाकिस्तान की टीम ने 124 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद ने शतकीय पारी खेल टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचा दिया। पाकिस्तान की टीम काफी संतुलित नजर आ रही है। वहीं, भारतीय टीम अपने अहम खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है। ऋषभ पंत कार हादसे के बाद रिकवर कर रहे हैं और चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। लोकेश राहुल सर्जरी के बाद चोट से उबर गए थे, लेकिन दूसरी चोट के कारण वह टीम का हिस्सा होने के बावजूद शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाएंगे। एशिया कप के लिए श्रीलंका पहुंची भारतीय टीम में लोकेश राहुल के अलावा ईशान किशन और संजू सैमसन को विकेटकीपर के रूप में मौका दिया गया है। सैमसन रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ हैं। ऐसे में भारतीय टीम में विकेटकीपर की जगह को लेकर संशय बना हुआ है। ईशान किशन शानदार फॉर्म में हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीन मुकाबलों में अर्धशतक लगाने के बाद प्लेइंग 11 में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं। हालांकि, उन्होंने तीनों अर्धशतक पारी की शुरुआत करते हुए लगाए हैं और मौजूदा टीम में शुभमन गिल के साथ रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे। तीसरे नंबर पर विराट और चौथे नंबर पर अय्यर का खेलना तय है। ऐसे में विकेटकीपर के लिए पांचवें नंबर पर जगह खाली है। हार्दिक को पांचवें नंबर पर भेजकर कप्तान रोहित विकेटकीपर से छठे या सातवें नंबर पर भी बल्लेबाजी करा सकते हैं, क्योंकि रवींद्र जडेजा को भी छठे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। ऐसे में सैमसन को टीम में चुना जा सकता है, क्योंकि वह अंत के ओवरों में बड़े शॉट लगा सकते हैं। टी20 में भी उनका इस्तेमाल इसी तरह से हुआ था। वहीं, किशन को टीम में चुनने पर उनसे पारी की शुरुआत कराई जा सकती है। इस स्थिति में रोहित या गिल तीसरे या चौथे नंबर पर खेल सकते हैं और श्रेयस सहित बाद के बल्लेबाजों को एक क्रम नीच किया जा सकता है। कप्तान रोहित और कोच द्रविड़ के लिए यह फैसला काफी मुश्किल होगा। ईशान भी पांचवें नंबर पर खेल सकते हैं, लेकिन वनडे में वह इससे पहले नहीं खेले हैं। वहीं, उनका रिकॉर्ड भी मध्यक्रम में बेहद सामान्य है।


