
जिला कलेक्टर कलाल ने लूणकरणसर तहसील में किया ग्राम पंचायत का निरीक्षण






खुलासा न्यूज़ । लोकेश कुमार बोहरा। बीकानेर जिले के जिला कलेक्टर ने लूणकरणसर तहसील के ग्राम पंचायत का क्या निरीक्षण। तहसील के नाथवाना गांव में पहुंचे जिला कलेक्टर ग्राम पंचायत स्मार्टफोन योजना वितरण को देखा फिर लूणकरणसर ग्राम पंचायत में निरीक्षण किया फोन वितरण के बारे में जानकारी ली साथ में मतदाता सूचियां में नवीन नाम जोड़ने के लिए अधिकारी को अवगत कराया । ग्राम पंचायत लूणकरणसर में चल रहे नाबार्ड कार्यक्रम का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत में लूणकरणसर किसान संघ के अध्यक्ष धनाराम तावनिया ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा उन्होंने कहा जो बकाया फसल बीमा क्लेम है किसानों को शीघ्र ही दिलवाएं। एक शिकायतकर्ता ने भीखनेरा ग्राम पंचायत में गोचर भूमि में अवैध अतिक्रमण करके खेती करना और उसमें बाड करने वाले पर उचित कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने अतिक्रमण का संज्ञान देते हुए आश्वासन दिया स्पष्टीकरण कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी संजीव कुमार वर्मा नायब तहसीलदार मंजू देवी विकास अधिकारी शीला देवी ग्राम विकास अधिकारी मनदीप सिंह मौजूद रहे।


