Gold Silver

पाकिस्तान जाने के लिए निकली नाबालिग लड़की को जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा

खुलासा न्यूज जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों ने एक नाबालिग (17) लड़की को पकड़ा है। जो पाकिस्तान जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थी। बिना किसी कागजात के एयरपोर्ट पर पाकिस्तान जाने की टिकट मांगी। इसके बाद एयरपोर्ट स्टाफ ने सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी। इसके बाद पुछताछ कर लड़कों को एयरपोर्ट थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। जानकरी के अनुसार दोपहर में करीब 2 बजे एक लड़की दो लड़कों के साथ एयरपोर्ट पहुंची। पाकिस्तान का टिकट मांगा। एयरपोर्ट स्टाफ ने पहले मजाक समझा, लेकिन उसके बाद लड़की ने उन्हें बताया कि वह पाकिस्तानी है। अपनी बुआ के साथ तीन साल पहले भारत आई थी। वह सीकर के श्रीमाधोपुर में रह रही थी। कुछ दिन पहले उसका बुआ से झगड़ा हो गया। इसके बाद वह शुक्रवार सुबह बस में बैठ कर जयपुर पहुंच गई। डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव के अनुसार, एयरपोर्ट थाने पर लड़की से पूछताछ की जा रही है कि वह कब भारत आई और कैसे। लड़की ने अपनी उम्र 17 साल बताई है। इसलिए महिला केन्द्र से भी महिलाओं को बुलाकर लड़की से पूछताछ की जा रही हैं। लड़की ने श्रीमाधोपुर की जो जगह बताई हैं। वहां के लोकल थाने को लड़की की बुआ के घर जाने और उससे पूछताछ करने के लिए कहा गया हैं। बुआ से पूछताछ होने के बाद भी इस मामले में कुछ कहा जा सकेगा। लड़की को महिला सुरक्षा केन्द्र में रखने की तैयारी की जा रही है।

Join Whatsapp 26